You are currently viewing नाम भी कोई पूछने की चीज़ है

नाम भी कोई पूछने की चीज़ है

काम पूछ लो,
दाम पूछ लो,
कहां से लाता हूँ राशन,
वो दुकाँ पूछ लो,
और कुछ न मिले तो,
जबां पूछ लो,
मिरे रहने का कुआं पूछ लो,
ज़िंदा हूँ अब तक,
मुफ़लिसी के बावज़ूद,
कौन है मेहरबां पूछ लो,
नबर्दे-इश्क़ में हारा जहाँ खुद को,
वो गली, गुलिस्ताँ पूछ लो,
ताक़ते-गुफ़्तार नहीं अब,
कितनी खायी है रोटियाँ पूछ लो,
कमाल करते हो मियां,
नाम पूछते हो,
भला नाम भी कोई पूछने की चीज़ है।

– लवलेश वर्मा