You are currently viewing अच्छा आदमी

अच्छा आदमी

हमारे पैसे उन शराबों में गए
जिनसे नशा नहीं हुआ
मैं जब तुम्हारे शहर में आया
बारिश का मौसम जा चुका था

मेरी जेब से पैसे तब चुराए गए
जब मैं तुम्हारे लिये
तोहफा ख़रीदने जा रहा था
मेरे अहबाब दुनिया से जल्द विदा हो गए
और दुश्मनों ने दुश्मनी न निभा के
मुझे निराश किया

मेरे देश का राजा अहंकारी
और प्रजा दृष्टिहीन थी
मेरी प्रेमिकाएँ मुझसे
शेर सुनाने की ज़िद करती थीं
और शेर समझ न आने पर
नाराज़ रहती थीं

मैं अच्छा सोचने ,लिखने और
पढ़ने वाला बेरोज़गार था
बदक़िस्मती के यूँ तो और भी उदाहरण है
पर बात बस इतनी ही है कि
मैं ख़राब किस्मत लिए हुए
एक अच्छा आदमी था..

आशु मिश्रा