You are currently viewing यादें

यादें

पल दो पल की यादों में जब
वो मंजर समां रखा था
क्या कहें हम वो आलम
कितना दर्दनाक था
रह रह कर तेरी वीरान सी वो गलियां
मुझे मेरे आंगन से सूनी प्रतीत होती थी
हम न बसेरा कर पाए
तेरे गम की महफिल में
लेकिन तेरी यादों की घड़ी मुझे
आज भी तन्हा करती थी
कैसे समझाए हम खुद को
वक्त की ये चाल
जो बीते वर्ष की तरह मुझे
रुसवाइयों मे खलती थी

प्रगति गुप्ता