You are currently viewing कवर

कवर

मेरे दोस्त
ज़िन्दगी के सिलेबस में
हाड़ मांस से बनी
एक किताब तो
सभी को पढ़नी ही होती है।
बस फ़र्क केवल इतना होता है कि
जो हाड़ मांस से बनी किताब होती है
उसमें पन्नों की जगह पर
“स्वार्थ” रखा होता है,
और जैसे जैसे आप उस किताब के
पन्ने पलटते जाते है
आपको ज़िन्दगी के
कई फ़लसफ़े और
तजुर्बे मिलने लगते है।
जानते हो
ऐसी किताब की
पहचान क्या होती है?
ऐसी किताब की पहचान होती है
एक भोला सा
मासूमियत से लबरेज़
मन को आकर्षित करने वाला
उसका कवर…

पंकज कसरादे